नई दिल्ली : देश के दो अलग-अलग राज्यों की राजधानी रांची और हैदराबाद में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और दुष्कर्म के बाद जिंदा जला देने जैसी घटना हुई. सहायता करने के नाम पर एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके और फिर जलाने जैसी घटनाएं शर्मसार करने वाली है.
दिल्ली के वसंत विहार में दिसंबर 2012 में जब निर्भया कांड हुआ था, तब महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ कड़े कानून बने. आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की सबने वकालत की थी, लेकिन हालात ऐसे है कि सात साल बाद भी उस मामले का आरोपी अपनी सजा कम करने के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर किया है.
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी किशन रेड्डी की प्रतिक्रिया
इस मसले पर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हम लगातार इस घटना को लेकर राज्य सरकार और डीजीपी के सम्पर्क में हैं और हमने संसद में इस तरह की घटना के लिए कानून में सुधार किया है ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. हम सभी जनता को अपील करते है समाज से ऐसे लोगों को दूर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का घोर निंदा करते है और यह पूरा मामला जनता के सामने आना चाहिए और आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बात की
देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी से बात की. बातचीत के दौरान आतिशी ने कहा कि हैदराबाद या रांची में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह वहां की सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
बातचीत के दौरान दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि दिल्ली में पुलिस मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंदर आता है. दिल्ली सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं होती. लेकिन फिर भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा पूरे दिल्ली में दो लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और इसके साथ ही सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.
तेलगांना गृहमंत्री का विवादित बयान
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित रेप, हत्या और जला देने की घटना पर राज्य के गृहमंत्री ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षित होने के बावजूद चिकित्सक ने '100' नम्बर पर फोन नहीं किया बल्कि अपनी बहन को फोन किया. अगर उसने '100' नम्बर पर किया होता तो उसे बचाया जा सकता था.
इसके साथ तेलगांना गृहमंत्री ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ घटित कथित बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख जताया. गृहमंत्री के अनुसार अगर अपराध होता है तेलंगाना पुलिस सतर्क रहती है और इसे नियंत्रित करती है.
इसे भी पढ़ें- तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार