हैदराबाद : तेलंगाना उच्च न्यायालय ने महिला वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप से जुड़े मामले में अहम आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि गैंगरेप के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाए.
बता दें कि दुष्कर्म के चारों आरोपियों के शव हैदराबाद के ही गांधी अस्पताल के शवगृह में संरक्षित किए गए हैं.
इससे पहले गत पांच दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की बात कही थी.
पढे़ं :हैदराबाद दुष्कर्म-हत्या मामला : NHRC ने शुरू की पुलिस मुठभेड़ की जांच
बता दें कि हैदाराबाद मामले में एक आरोपी की मां ने कहा था है कि मेरे बेटे को उसी तरह जिंदा ही जला दिया जाए जिस तरह उसने युवा महिला चिकित्सक को जलाया था. मानवता को शर्मसार करने वाले इस जघन्य सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड का एक आरोपी तेलंगाना के नारायणपेट जिले के गुडीगांडला गांव का निवासी था.
जब मीडिया के लोग उसके घर पर पहुंचे थे और उसकी मां से पूछा था कि आपके हिसाब से बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए तो उन्होंने कहा था कि जैसा उन लोगों ने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए. चाहे जला दो या फिर फांसी ही दे दो.
महिला ने आगे कहा कि उनकी भी एक बेटी है और इस नाते वह समझ सकती हैं कि पीड़िता डॉक्टर का परिवार किस तकलीफ से गुजर रहा है.
गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की हैदराबाद के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी. बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था.