दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार 35 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी प्याज - प्याज के दाम

प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच तेलंगाना सरकार ने लोगों के लिए राहत भरा फैसला लिया है. तेलंगाना सरकार राज्य की राजधानी हैदराबाद में 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचेगी. किसान बाजारों में प्याज खरीदने के लिए ग्राहकों को पहचान पत्र दिखाना होगा.

प्याज का भाव
प्याज का भाव

By

Published : Oct 24, 2020, 9:35 PM IST

हैदराबाद: देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. कई शहरों में प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में प्याज 70-100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.

इसके मद्देनजर तेलंगाना सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए शनिवार को किसान बाजारों के जरिए 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया.

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार द्वारा संचालित 11 रायतु (किसान) बाजारों में आज से सस्ती दरों पर प्याज मिलने लगी है. हैदराबाद में स्थित रायतु बाजारों में छोटे किसान सीधे उपभोक्ताओं को सब्जियां बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आसमान छूने लगे प्याज के दाम, सरकार ने उठाया यह कदम

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एक व्यक्ति को सिर्फ दो किलो प्याज ही बेचा जाएगा और प्याज खरीदने के लिए ग्राहक के पास पहचान पत्र भी होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details