हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में जारी लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. इसके साथ ही सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी एप के संचालन पर ही रोक लगा दी गई है. हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहेगी और इसके लिए जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान राइस मिल, फार्मेसी कंपनियां खुली रहेंगी.
केसीआर ने साथ ही प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि वैसे मजदूर जो अपने परिवार के साथ राज्य में रह रहे हैं, उन लोगों को राशन के साथ-साथ 1,500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे और अकेले रह रहे मजदूरों को सिर्फ राशन दिया जाएगा.