हैदराबाद : तेलंगाना के मेदक जिले के एक व्यक्ति और उसके परिवार को समुदाय के बुजुर्गों द्वारा अपमानित करके समाज से निकालने का मामला सामने आया है. बता दें पीड़ित ने एक व्यक्ति को 200 रुपये का भुगतान नहीं किया था.
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के शिवमपेटा मंडल के रहने वाले दसारी नरसिम्हुलु ने अपने कृषि क्षेत्र में बोरवेल की मरम्मत के लिए एक आदमी से 700 रुपये उधार लिए थे. नरसिम्हुलु ने उस व्यक्ति को 500 रुपये दे दिए थे, जिसके बाद दोनों व्यक्तियों की बाकि की राशि पर लड़ाई होने लगी.
नरसिम्हुलु ने बताया कि उसकी पांच लोगों ने पिटाई की, जिसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. बाद में दोनों लोग गांव के सामुदायिक बुजुर्गों के पास मामला सुलझाने के लिए गए.