दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: नया सचिवालय और नया विधानसभा भवन का होगा निर्माण, KCR ने रखी नींव - laid foundation stone

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने आज दो नए सरकारी भवन सचिवालय परिसर और विधानसभा भवन की आधारशिला रखी.

केसीआर ने नए भवन की आधारशिला रखी

By

Published : Jun 27, 2019, 1:07 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में नया विधानसभा भवन और नया सचिवालय भवन का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी नींव रखी और भूमि पूजन किया.

केसीआर ने दो नए भवन की आधारशिला रखी.

तेलंगाना में कुछ समय बाद उसका नया सचिवालय और विधानसभा भवन होगा. सीएम केसीआर ने आज इसकी नींव रखी और भूमि पूजन किया.

तेलंगाना सरकार नए सचिवालय परिसर के निर्माण तक यहां के कर्मचारियों को कार्यस्थल मुहैया कराने के लिए जगह की पहचान कर रही है.

तेलंगाना ने नए सचिवालय निर्माण के लिए मंत्रियों का समूह गठित किया

तेलंगाना कैबिनेट ने नए सचिवालय और विधानसभा परिसर के निर्माण पर सड़क और भवन मंत्री वी प्रशांत रेड्डी की अध्यक्षता में मंत्रियों का समूह नियुक्त किया है.

पढ़ें:जापान: भारतीयों ने पीएम का किया स्वागत, मोदी, मोदी के लगे नारे

सूत्रों ने बताया कि इस मंत्रियों के समूह में आबकारी मंत्री श्रीनिवास गौड़ और कल्याण मंत्री के. ईश्वर सदस्य हैं.

चंद्रशेखर राव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से करीब चार साल के समय में एक दो मौकों को छोड़कर वह राज्य सचिवालय मुश्किल से गए हैं. वह वास्तु में यकीन रखते हैं.

सूत्रों ने बताया, मंत्रियों का समूह विभिन्न भवन योजाओं का परीक्षण करेगा, विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेगा और परियोजना को कैसे अमली-जामा पहनाया जाए, इसे लेकर एक रूपरेखा लेकर आएगा. नया सचिवालय वास्तु के अनुसार होगा.

राव ने हाल में कहा था कि नया सचिवालय बनाने के लिए पुराने सचिवालय को तोड़ा जाएगा.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह परीक्षण किया जा रहा है कि नई इमारत को एक समान करने के लिए मौजूदा परिसर के सभी ढांचा तोड़ा जाना चाहिए या नहीं.

राज्य के सड़क और भवन विभाग ने सचिवालय और विधानसभा की इमारतों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विधान परिषद में भाजपा के सदन के नेता एन रामचंद्र राव ने कहा, राज्य सरकार को फिजुल खर्च नहीं करना चाहिए. मौजूदा सचिवालय में कुछ इमारतें अच्छी हालत में हैं और मजबूत हैं और अन्य 30-40 साल तक सलामत रह सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details