दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना सरकार ने शहीद कर्नल के परिवार को पांच करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी - Colonel Santosh Babu

तेलंगाना सरकार ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल और 19 अन्य जवानों के परिजन को शुक्रवार को अनुग्रह राशि दी. पढ़ें विस्तार से...

telangana cm kcr visited colonal santosh babu house
शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार से मिलने पहुंचे केसीआर

By

Published : Jun 22, 2020, 10:36 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल और 19 अन्य जवानों के परिजन को शुक्रवार को अनुग्रह राशि दी.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बलों को यह संदेश दिया जाना चाहिए कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

शहीद कर्नल के परिवार को दिए गए पांच करोड़ रुपये

उन्होंने शहीद कर्नल बी संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी.

तेलंगाना के शहीद कर्नल की पत्नी को समूह-1 की सरकारी नौकरी के साथ ही एक आवासीय भूखंड भी दिया गया.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार बाकी शहीद जवानों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सीमा पर जारी गतिरोध के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि केंद्र और अन्य राज्य सरकारों को भी शहीदों के परिजन की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद

राव ने कहा कि 19 शहीद जवानों के परिवारों को दस दस लाख रुपये रक्षा मंत्री के माध्यम से दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details