हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बड़ा बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने नल्लामाला जंगल में न कभी यूरेनियम उत्खनन का समर्थन किया और न ही कभी इसकी अनुमति दी.
विधानसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी यूरेनियम के उत्खनन और प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की अनुमति नहीं दी. तेलंगाना सरकार जंगली इलाकों में उत्खनन के खिलाफ है. इन जंगलों पर लोग निर्भर हैं. ये स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया है. साथ ही आर्थिक समानताएं बनाए रखने में भी ये जंगल मददगार हैं.