हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बोइनपल्ली में किडनैप की घटना ने सनसनी फैला दी थी. मुख्यमंत्री केसीआर के निकटतम रिश्तेदारों प्रवीण राव, सुनील राव और नवीन राव का कुछ आरोपियों ने अपहरण किया था. आरोपियों ने खुद को आईटी विभाग का अधिकारी बताया और तीन रिश्तेदारों को किडनैप कर लिया.
तेलंगाना : सीएम केसीआर के अपहृत तीन रिश्तेदार सुरक्षित पहुंचे घर - आरोपियों ने अपहरण किया
मुख्यमंत्री केसीआर के करीबी रिश्तेदारों प्रवीण राव, सुनील राव और नवीन राव का कुछ लोगों ने अपहरण किया था लेकिन कुछ ही देर बाद ये तीनों सुरक्षित घर पहुंच गए थे.
![तेलंगाना : सीएम केसीआर के अपहृत तीन रिश्तेदार सुरक्षित पहुंचे घर केसीआर के रिश्तेदार का हुआ था किडनैप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10137156-thumbnail-3x2-ddd---copy.jpg)
केसीआर के रिश्तेदार का हुआ था किडनैप
फर्जी सर्च वारंट
आरोपी फर्जी सर्च वारंट और फर्जी आईडी कार्ड लेकर आए थे. उन्होंने पहले घर की तलाशी ली और मोबाइल हाथ में ले लिए. इसके बाद सुनील, नवीन और प्रवीण को जांच करने का कहकर हॉल में बंद कर दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को बेड रूम में बंद कर दिया.
इस मामले में हैदराबाद नॉर्थ जोन पुलिस ने जांच की. इसके बाद शाम को सीएम केसीआर के तीनों रिश्तेदार सही सलामत घर पहुंच गए. फिलहाल अपहरणकर्ताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.