हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सचिवालय परिसर स्थित इमारतों को गिराने के दौरान वहां स्थित मंदिर और मस्जिद को नुकसान पहुंचने पर शुक्रवार को खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि एक बड़े क्षेत्र में इन धर्मस्थलों का निर्माण किया जाएगा.
राव ने कहा कि उन्हें पता चला है कि इमारतों को गिराने के दौरान मलबा गिरने से धार्मिक स्थलों को नुकसान हुआ है.
आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए था. सरकार मंदिर-मस्जिद को नुकसान पहुंचाए बिना सचिवालय की पुरानी इमारतों को गिराकर नया भवन बनाना चाहती है.’’
उन्होंने कहा कि सरकार अब एक बड़े क्षेत्र में मंदिर-मस्जिद का निर्माण करेगी, चाहे इसपर करोड़ों रुपये खर्च क्यों न हो जाएं.