हैदराबादः तेलंगाना के पूर्व वायुसेना कर्मचारी सीबीआर प्रसाद ने एक करोड़ आठ लाख रुपए रक्षा मंत्रालय को दान में दिए हैं. उन्होने दिल्ली में रक्षा मंत्री के घर जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चेक सौंपा.
रक्षा मंत्रालय को मिला 1.8 करोड़ का दान, राजनाथ से मिले पूर्व वायुसेना कर्मी - रक्षा मंत्री
तेलंगाना के पूर्व वायुसेना कर्मचारी ने रक्षा मंत्रालय को एक करोड़ आठ लाख रुपए दान किए. उन्होनें दिल्ली में रक्षा मंत्री के घर जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चेक सौंपा.
पूर्व वायुसेना कर्मचारी रक्षा मंत्री के साथ
ईटीवी से बात करते हुए सीबीआर प्रसाद ने बताया कि, वायुसेना से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होनें मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया. इससे उन्हें काफी फायदा हुआ. बाद में उन्होंने सामाजिक कार्यों में पैसे खर्च करने का निर्णय लिया.