पटना : राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि बैठक में किसान आंदोलन पर पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती से लेकर 30 जनवरी शहीद दिवस तक लगातार सात दिन राष्ट्रीय जनता दल किसान जागरण सप्ताह मनाते हुए 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा, जिसमें महागठबंधन के तमाम दल शामिल होंगे.
उन्होंने बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के किसान एक तरफ सुखा पड़ने और दूसरी तरफ बाढ़ से परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में ना तो सुनवाई होती है और ना ही कार्रवाई. ये सरकार आंदोलन करने वालों पर लाठियां बरसाती है.