दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जंगलराज के युवराज' पर बोले तेजस्वी- पीएम हैं मोदी, कुछ भी बोल सकते हैं - जंगलराज के युवराज

पीएम नरेंद्र मोदी के 'जंगलराज का युवराज' वाले बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं, वो कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन उनको अन्य मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए.

जंगलराज के युवराज
जंगलराज के युवराज

By

Published : Oct 29, 2020, 3:16 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं दिग्गजों में भी जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जंगलराज का युवराज' वाले बयान पर अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

'पीएम मोदी अन्य मुद्दों पर भी करें बात'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं, वो कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन बिहार के लोग चाहते थे कि बेरोजगारी और पलायन पर भी प्रधानमंत्री को कुछ बोलना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला.

तेजस्वी का पीएम पर पलटवार

'चीनी मिल के मुद्दे पर भी साधी चुप्पी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी मोतिहारी भी गए और जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इससे पहले वे 2015 में मोतिहारी की जनता से वादा करके आए थे कि मोतिहारी में चीनी मिल शुरू किया जाएगा. इस मुद्दे पर भी उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

'मुझे कुछ भी बोलें मैं कुछ नहीं कहूंगा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हुए घोटालों पर भी प्रधानमंत्री ने जनता को कोई जवाब नहीं दिया. प्रधानमंत्री मुझे कुछ भी बोलें, मैं कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि वो देश के प्रधानमंत्री हैं कुछ भी बोल सकते हैं.

पढ़ें: बिहार चुनाव को पीएम मोदी ने बनाया 'जंगलराज के युवराज’ बनाम 'आत्मनिर्भर बिहार'

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार में तीन रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 'जंगलराज का युवराज' बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details