दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 'चिराग' से जलेगी 'लालटेन', तेजस्वी हैं तैयार ! - बिहार में चिराग से जलेगी लालटेन

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है. चुनाव में अब काफी कम समय बचा है और नेताओं का चुनावी दौरा भी खूब हो रहा है. राजनीतिक बयानबाजियां भी जमकर हो रही हैं. इसी बीच अपने जमुई दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर क्या कुछ कहा, पढ़िये ईटीवी भारत की पूरी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 19, 2020, 10:29 AM IST

जमुई :बिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा के बीच चल रहे घमासान के बीच तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में चिराग पासवान के लिए उम्मीद के दिये जला दिए हैं. जमुई में चुनावी दौरे के दौरान ईटीवी भारत के पूछे गए एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने ये संकेत दिए कि अगर चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो वो वह चिराग को साथ लाने के लिए तैयार हैं.

'समय आने पर चिराग भी होंगे साथ'
जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लोजपा सुप्रीमो पर भाजपा और जदयू के नेताओं द्वारा टिप्पणी किए जाने के सवाल पर कहा कि ये उनकी पार्टी है उनका मामला है. इस पर मैं क्या कहूं. हालांकि तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि समय आने पर वह चिराग पासवान के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना सकते हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान

आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि जमुई जिले के झाझा, जमुई, सिकंदरा और चकाई विधानसभा में उनके उम्मीदवारों की जीतना तय है. जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है.

पढ़ें : भारतीय लोकतंत्र मुश्किल दौर में, कांग्रेस करेगी देश्व्यापी प्रदर्शन : सोनिया

जनता से की राजद के पक्ष में मतदान की अपील
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावी अभियान में निकले तेजस्वी यादव रविवार को जमुई जिले के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चारों विधानसभाओं से उनके उम्मीदवारों को भरपूर मतदान कर विधानसभा भेजने का काम करें. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव होंगे और महागठबंधन की सरकार बनेगी.

तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी

तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
बता दें कि जमुई जिले में पहले चरण यानि 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है. राजद उम्मीदवार भी अपनी जीत को लेकर लगातार चुनावी अभियान में लगे हैं. वहीं, बीजेपी की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रही श्रेयसी सिंह भी पूरे जोर शोर से चुनावी मैदान में सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details