पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज चार रैलियां हैं. छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने पीएम मोदी को बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं, क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है.
तेजस्वी के 11 सवाल
1. नल जल योजना पर लगातार शोर मचाने वाली बिहार की डबल इंजन सरकार कुल बजट का केवल 4 फीसदी ही जल आपूर्ति और सैनिटेशन पर क्यों खर्च करती है? और उस चार प्रतिशत का भी 70 फीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ जाता है?
2. देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक बिहार में कुपोषण और भुखमरी पर कुल बजट का 2 प्रतिशत से भी कम क्यों खर्च होता है? 15 वर्ष से एनडीए सरकार रहने के बावजूद भी बिहार में कुपोषण और भुखमरी क्यों है?
3. बिहार के युवाओं को पीएचडी, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, करने के बाद भी चपरासी और माली बनने के लिए फॉर्म क्यों भरना पड़ता है?
4. बिहार बेरोजगारी का केंद्र क्यों है और बिहार में डबल इंजन सरकार में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है?