पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी ने अपना नामांकन दायर कर दिया है. तेजस्वी एक बार फिर राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप ने अपनी सीट बदल ली है. तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट को छोड़कर हसनपुर से चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही सीट पर तीन नवंबर को मतदान होना है.
बता दें कि, तेज प्रताप ने 13 अक्टूबर को हसनपुर से नामांकन किया, जबकि तेजस्वी यादव ने 14 अक्टूबर को राघोपुर से पर्चा भरा. दोनों भाइयों के हलफनामे के अनुसार, छोटे भाई तेजस्वी यादव से तेज प्रताप गरीब हैं.
तेजस्वी की संपत्ति में दोगुने से अधिक का इजाफा
हलफनामे के अनुसार, साल 2015 से लेकर 2020 के बीच तेजस्वी यादव की संपत्ति में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ. साल 2020 में तेजस्वी के पास तकरीबन 5.88 करोड़ की संपत्ति है, जबकि 2015 में उनके पास करीब 2.32 करोड़ की संपत्ति थी.