दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे ने की छिपकली की नई प्रजाति की खोज - प्रख्यात वैज्ञानिक शोध पत्रिका जूटाक्सा

उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे और उनके दल ने छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है. पढ़ें पूरी खबर...

Tejas Thackeray
तेजस ठाकरे

By

Published : Jun 19, 2020, 10:14 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे और उनके दल ने कर्नाटक के मध्य पश्चिमी घाट में स्थित सकलेश्वर में छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है.

छिपकली की एक नई प्रजाति.

चार सदस्यीय दल द्वारा लिखे गए शोध पत्र के प्रथम लेखक अक्षय खांडेकर ने बताया कि नई गेको प्रजाति की खोज पश्चिमी घाट के उस क्षेत्र में की गई जहां जैव विविधता का भंडार है.

छिपकली की एक नई प्रजाति.

उन्होंने कहा कि शोध पत्र प्रख्यात वैज्ञानिक शोध पत्रिका जूटाक्सा में प्रकाशित हुआ है.

छिपकली की एक नई प्रजाति.

लेह में देखी गईं फाइटर जेट की गतिविधियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details