दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-लखनऊ रूट पर निजी ऑपरेटर चलाएंगे तेजस एक्सप्रेस: सूत्र - दिल्ली लखनऊ

दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस प्राइवेट कंपनी द्वारा चलाई जाने वाली पहली ट्रेन होगी. खबर की माने तो रेलवे ने संकेत दिए हैं कि रेलवे अपनी दो ट्रनों के संचालन के कमान प्राइवेट सेक्टर के हाथों में सौंपने के 100 दिन के एजेंडा पर काम कर रही है.

तेजस ट्रेन

By

Published : Jul 9, 2019, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है. IRCTC को दो ट्रेनें लीज पर दी जाएंगी और ये ट्रेनें प्राइवेट ऑपरेटर्स को चलाने के लिए दी जा सकती है.

नियामिका सिंह (रिपोर्टर, ईटीवी भारत)

रेलवे इस पूरे काम के लिए 100 दिनों के एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है. बता दें कि रेलवे यूनियन ने ट्रेन संचालन को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया है.

ट्रेन की अंदर की तस्वीर.

तेजस एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ रूट की बहु-प्रतिक्षित ट्रेनों में से एक है.

ट्रेन की अंदर की तस्वीर.

जानकारी के लिए बताते चले कि दिल्ली-लखनऊ रूट पर अभी कुल 53 ट्रेनें चलती हैं. शुरूआत में आईआरसीटीसी सिर्फ दो ट्रेनों के निजी कंपनियों को सौंपेगी.

पढ़ें:आठ दिनों में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा पूरी

इसके लिए 10 जुलाई तक प्रस्ताव फाइनल करने और 4 जुलाई को हुई मेंबर, ट्रैफिक के साथ रेलवे के टूरिज्म और कैटरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसे रेलवे बोर्ड को जमा कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details