दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालू यादव से मिले तेजप्रताप- बोले, संपर्क में हैं आधे से ज्यादा विधायक - तेजप्रताप ने रिम्स में कोरोना टेस्ट कराया

रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद होटल पहुंचने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव से उनकी मुलाकात हुई, चुनाव को लेकर रणनीति बनी है. जदयू के आधे से ज्यादा विधायक संपर्क में है.

photo
डिजाइन इमेज.

By

Published : Aug 27, 2020, 7:39 PM IST

पटना/रांची : झारखंड स्थित रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर होटल पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. किसी के आने और जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ खबरें मीडिया में अफवाह के तौर पर भी फैलाई जा रही है जो कि सरासर गलत है.

बता दें कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहले तेज प्रताप यादव ने रिम्स में कोविड-19 की जांच कराई. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के तेज प्रताप ने लालू यादव से मुलाकात करने के लिए रिम्स डारेक्टर के बंगले में प्रवेश किया.

वीडियो देखें-

जहां तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से कई घंटे तक पारिवारिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी से चल रही नाराजगी के सवाल को तेज प्रताप ने खंडन किया और कहा कि कोरी अफवाह है, ऐसी कोई बात नहीं है. रघुवंश चाचा से हर दिन बात होती है.

लालू यादव से मिले तेजप्रताप

तेजप्रताप से जब पूछा गया कि इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर तेज प्रताप ने कहा कि इस बार पूरे बिहार से चुनाव लड़ा जाएगा. राजद नेताओं के जदयू में जाने पर उन्होंने कहा कि जदयू के आधा से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं. समय आने पर उनका नाम बता देंगे.

'चुनाव को लेकर रणनीति बनी'

जेएमएम के भी महागठबंधन के तहत सीट मांगने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद और तेजस्वी जी हैं, वो इसपर मिल बैठकर निर्णय लेंगे. लालूजी से मुलाकात हुई, चुनाव को लेकर रणनीति बनी है. जेत प्रताप ने कहा कि अब जाएंगे बिहार में, वहां रणनीति अपनाएंगे. जनता के बीच जाएंगे. वहीं, जीतन राम मांझी के नीतीश से मिलने पर उन्होंने कहा कि कौन किससे क्या मिलाता है, इसका जवाब वही देंगे. चुनाव में जनता वोट देती है बस.

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से तेजप्रताप यादव की मुलाकात कई मायनों में अहम माना जा रहा है. क्योंकि कोरोना काल में ही बिहार में चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. बिहार आरजेडी में घमासान मचा हुआ है, लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव को मुलाकात के लिए बुलाया था. जिसके बाद तेजप्रताप यादव पटना से सड़क मार्ग होते हुए रांची पहुंचे हैं.

लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद तेजप्रताप यादव मीडिया के सवालों से बचते रहे. सवाल पूछे जाने पर तेजप्रताप यादव ने कोरोना का हवाला देते हुए हैंड सेनेटाइजर का स्प्रे मीडियाकर्मियों पर करने लगे और मीडिया के सवालों से बचकर निकल गए.

बता दें कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायपता आरडे़ी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स में अपने गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं. लेकिन कोविड-19 के खतरे को देखते रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details