दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेज प्रताप की 'सावन साधना' - माथे पर भभूत, धारण किया शिव का रूप

सावन का पावन महीना चल रहा है. ऐसे में तेज प्रताप यादव शिव की अराधना में लीन नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शिव रूप भी धारण किया है. पढ़ें पूरी खबर....

By

Published : Jul 24, 2019, 9:38 PM IST

तेज प्रताप की 'सावन साधना'

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति भाव के लिए जाने जाते हैं. भक्ति में वो इस कदर लीन हो जाते हैं कि कभी कृष्ण रूप में तो कभी शिव रूप में नजर आते हैं. पिछली बार सावन की तरह इस बार भी तेज प्रताप ने शिव की अराधना में लीन होते हुए शिव का रूप धारण किया है.

शिव की आराधना में लीन हुए तेज प्रताप यादव, देखें वीडियो....

सावन का पावन महीना चल रहा है. शिवालयों में भगवान शिव की अराधना में आम से लेकर खास लोग लगे हुए हैं. ऐसे में तेज प्रताप भी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शिव का रूप भी धारण किया हुआ है.

साधना करते तेज प्रताप यादव

माथे पर भभूत और शिव का रूपः
माथे पर भभूत, लंबी जटाएं, रुद्राक्ष की माला और पहनी बाघ की छाल धारण करते हुए शिव की भक्ति में लीन नजर तेजस्वी यादव.

तेज प्रताप की 'सावन साधना'

किया जलाभिषेकः
सावन के पहले सोमवार को तेज प्रताप ने भगवान शिव की पूजा की. अपने बनाए हुए मंदिर में शिव की पूजा करते हुए तेज प्रताप ने जलाभिषेक किया.

शिव की साधना में लीन तेज प्रताप यादव

पढ़ेंः क्यों खास होता है सावन का सोमवार, कैसे की जाती है पूजा, जानिए सबकुछ

कृष्ण रूपः
तेज प्रताप हमेशा अपने बदलते रूप के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले तेज प्रताप यादव कृष्ण रूप में नजर आए थे. उस समय वो गौशाला में जाकर गायों के बीच बांसुरी बजा रहे थे. उनके इस रूप को देखकर लोगों ने उन्हें लालू का कन्हैया कहना शुरू कर दिया था. बता दें कि भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन तेज प्रताप उन दिनों मथुरा और वृन्दावन का दौरा करते नजर आते थे.

शिव के जैसा बनाया रूप

राजनीति से ज्यादा अनोखे अंदाज के लिए फेमसः

  • तेज प्रताप को एक समय ऐसा था कि एक्टर बनने और फिल्म बनाने का शौक चढ़ा था.
  • उस समय आप जिम जाकर अपनी फिटनेस स्ट्रांग करने में जुट गए थे. इसके चलते वो चर्चा में रहे.
  • तेज प्रताप यादव हर कला में माहिर हैं. वे घुड़सवारी भी करते हैं.
  • तेज क्रिकेट खेलते हैं. शंख बजाते हैं, तो बांसुरी भी बहुत अच्छी तरह बजा लेते हैं.
  • उनका मन ज्यादातर आध्यात्म में रमता है, इसके चलते वो कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.
  • तेज खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन मानते हैं, ये बयान वो कई बार चुनाव प्रचार प्रसार में दे चुके हैं.
    आराधना में लीन यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details