दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस हिरासत में हुई किशोर की मौत, भाजपा ने किया 12 घंटे हड़ताल का आह्वान

पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर में एक 15 वर्षीय किशोर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई, जिसके बाद भाजपा ने इसे पुलिस की बर्बरता बताते हुए हड़ताल का आह्वान किया.

By

Published : Oct 30, 2020, 6:20 PM IST

पुलिस हिरासत में हुई किशोर की मौत, भाजपा ने किया 12 घंटे हड़ताल का आह्वान
पुलिस हिरासत में हुई किशोर की मौत, भाजपा ने किया 12 घंटे हड़ताल का आह्वान

मल्लारपुर:पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर में एक किशोर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. 15 साल के शुभो मेहना को 23 अक्टूबर की रात को गिरफ्तार किया गया था.

परिवार का आरोप है कि उसे अदालत में पेश नहीं किया गया था, वह पुलिस लॉकअप में था और वहीं पुलिस ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने शुभो के परिवार को उसकी मौत की जानकारी शुक्रवार को दी. परिवारजन मौत की खबर को सुनकर उग्र हो गए, जिसके बाद परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने एनएच 60 को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और टायर भी जलाए.

पुलिस ने कहा, शुभो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद मौत का कारण साफ होगा.

ये भी पढ़ें:सीज फायर उल्लंघन : पाक ने भारतीय राजनायिक को किया तलब

वहीं बीजेपी इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगा रही है. उन्होंने इसे पुलिस की बर्बरता बताते हुए का विरोध प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खां शुक्रवार रात मल्लारपुर थाने का घेराव करेंगे.

परिवार के सदस्यों ने पुलिस हिरासत में हुई मौत की निंदा करते हुए न्याय की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details