चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
इलाके के कुछ बदमाश किशोरी को प्रताड़ित करते थे. इससे तंग आकर किशोरी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाके के तीन लोगों पर उस किशोरी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है.
जानकारी के मुताबिक जब एक दिन किशोरी घर पर अकेली थी, तो इलाके के कुछ बदमाशों ने उसके घर में घुस कर उसे पीटा और धमकी दी. बदमाशों ने किशोरी को धमकाते हुए कहा कि अगर वह उनकी इच्छा के अनुरूप नहीं चलेगी तो उसके परिवार के सदस्यों को जला कर मार देंगे.
इससे भयभीत होकर किशोरी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पड़ोस के लोग किशोरी को अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि उसकी बेटी बदमाशों की प्रताड़ना से तंग आकर अवसाद में चली गई और उसने आत्महत्या का प्रयास किया. पीड़िता के माता-पिता ने यह भी बताया कि यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायत पुलिस थाने में कर दी गई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.