हैदराबाद : टेक्नो ब्रांड ने भारत में एंट्री लेवल मिड रेंज स्मार्टफोन Tecno Spark 5 pro को लॉन्च कर दिया है. फोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. Tecno Spark 5 Pro स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है.
Tecno Spark 5 Pro स्मार्टफोन में 6.6 इंच डॉट इन डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720/1600 पिक्सल है.
फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है, जो डिस्पले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद रहेगा. मोबाइल में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो डुअल फ्लैश सपोर्ट देता है.
लॉन्च हुआ टेक्नो स्पार्क 5 प्रो अगर फोन के रियर की बात करें, तो Tecno Spark 5 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 16MP प्राइमरी लेंस, 2MP माइक्रोलेंस, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा फोन में एक लेंस एआई कैमरा भी दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
पढ़ें - फाइबर-ऑप्टिक केबल स्थापित करने के लिए बिजली लाइनों पर चलता है फेसबुक रोबोट
Tecno Spark 5 Pro में MediaTek MT6762D प्रोसेसर है, जबकि इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज में इसमें 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 115 घंटे म्यूजिक और 17 घंटे वीडियो देखे जा सकेंगे.