कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में युवाओं की एक टीम ने देश और दुनिया को 87 हजार और 297 इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बैग से एक विशालकाय कछुआ बनाकर एकल-उपयोग-प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश दिया. प्लास्टिक से बने इस कछुए की लंबाई 23 फीट और चौढ़ाई 6.6 फीट मापी गई है.
कुरुक्षेत्र की एक छात्रा ऋतु ने एनआईसी के 100 अन्य युवाओं के साथ मिलकर इस कछुए को तैयार किया है.
अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, ऋतु ने नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से पर्यावरण अनुसंधान में स्नातकोत्तर किया है.
ऋतु मानव स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और कीटनाशकों के प्रभाव को स्थापित करने के लिए एक परियोजना पर काम कर रही हैं.
दरअसल, ऋतु के पिता की कैंसर से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने कैंसर के सबसे बड़े कारणों में एक को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया.
उल्लेखनीय यह है कि ऋतु की टीम ने इस्तेमाल किए गए कैरीबैग और पतले प्लास्टिक से यह कछुआ तैयार किया है.
ऋतु की टीम का कहना है कि यह प्लास्टिक से बनाई गई सबसे बड़ी आकृति है. इसलिए उन्होंने विश्व रिकॉर्ड का दावा करने के लिए भी आवेदन किया है.
इससे पहले सिंगापुर में 21 अप्रैल 2012 को इस्तेमाल की गई प्लास्टिक से ऑक्टोपस की एक आकृति बनाई गई थी, जो फिलहाल एक विश्व रिकॉर्ड भी है. अब कछुए की यह आकृति उस रिकॉर्ड को तोड़ने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश फैलाने के लिए बनाई गई.
ऋतु ने संदेश को फैलाने के लिए कछुए का चयन करने पर कहा कि कछुआ एक ऐसा जीव है, जो पानी और जमीन दोनों पर रह सकता है और उसकी आयु लगभग 300 वर्ष है, लेकिन प्लास्टिक का उपयोग और इसके दुष्प्रभाव इतने फैल गए हैं कि अब कछुओं की उम्र भी बहुत कम स्तर पर आ गई है.
ऋतु ने कहा कि न केवल इंसान और जानवर, चाहे वे धरती पर रह रहे हों या पानी में रह रहे हों, बल्कि कोई भी प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचने में सक्षम नहीं है.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हिमाचल की 'कल्पना' देशवासियों के लिए बनी मिसाल