दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : हड़ताली संविदा शिक्षकों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन - शासन के खिलाफ नारे बाजी

जम्मू-कश्मीर में एक हजार दिन से हड़ताल पर बैठे संविदा व्याख्याताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. ये संविदा शिक्षक खुद को स्थायी करने की मांग को लेकर पिछले तीन वर्षों से भी ज्यादा समय से हड़ताल कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते शिक्षक
प्रदर्शन करते शिक्षक

By

Published : Jan 9, 2020, 5:26 PM IST

श्रीनगर : नियमतीकरण की मांग लेकर पिछले तीन वर्षों से हड़ताल कर रहे जम्मू-कश्मीर के संविदा व्याख्याताओं ने गुरुवार को डोगरा चौक पर प्रदर्शन किया और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की. ये शिक्षक पिछले एक हजार दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं.

शिक्षकों के प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल भी तैनात था और प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों को पुलिस द्वारा सड़क मार्ग पर जाने से रोक गया. इस पर एक प्रदर्शनकारी शिक्षक भड़क उठे.

श्रीनगर में प्रदर्शन करते संविदा शिक्षक.

बता दें कि ये शिक्षक खुद को स्थायी करने की मांग को लेकर तीन वर्षों से ज्यादा समय से हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन आज तक न तो पूर्व सरकार ने इनकी मांगें पूरी की और न अब जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इनकी आवाज सुनी जा रही है.

पढ़ें- गंगा सागर के लिए कुछ नहीं देती केंद्र सरकार, कुंभ मेले को मोटी रकम : ममता

नाराज शिक्षकों का कहना था, 'हमारी जगह पर किसी नेता या आलाधिकारी की बेटी हड़ताल पर बैठ कर दिखाए. हम लोगों ने उप राज्यपाल से भी अपील की, लेकिन आज तक किसी ने भी हमारी बात पर गौर नहीं किया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details