कोलकाता : पश्चिम बंगाल में प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षक ने पांच लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. शिक्षिका की शिकायत है कि इन लोगों ने सड़क के निर्माण के लिए जबरन उसकी जमीन का इस्तेमाल करने की कोशिश की, जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद इन पांचों ने शिक्षिका के साथ मारपीट की.
गौरतलब है कि गंग्रामपुर की रहने वाली शिक्षिका को विरोध करने पर पांच लोगों ने पहले तो रस्सी से बांधा, फिर घसीटकर पिटाई की. पांच में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें गोविंद सरकार, तपनशील शामिल है. बाकी अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.