नई दिल्ली: भाजपा में आए दिन दूसरी पार्टियों के नेताओं का शामिल होना लगा हुआ है. इसी क्रम में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.
बता दें, जहां तेलंगाना में TDP के यूथ लीडर वीरेंद्र गौड़ ने भाजपा का दामन थामा, वहीं आंध्र प्रदेश में भी कई TDP नेताओं और अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हुए हैं.
TDP के कई नेता भाजपा में शामिल हुए ये भी पढ़ें:बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त
आपको बता दें कि इन सभी लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. सभा लोगों ने पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की.
गौरतलब है कि इसके पहले भी पश्चिम बंगाल में कई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद अब भाजपा की नजर दक्षिण भारत की ओर है.