दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TDP नेता मल्लेला अनंत पद्मनाभ राव का निधन - टीडीपी नेता का निधन

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता मल्लेला अनंत पद्मनाभ राव का निधन हो गया. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

मल्लेला अनंत पद्मनाभ राव (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 8, 2019, 6:05 AM IST

कृष्णा: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता मल्लेला अनंत पद्मनाभ राव का बुधवार को निधन हो गया. वह 91 साल के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

उनके निधन पर टीडीपी चीफ और पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें: अयोध्या मामला: SC ने कहा- शीर्ष न्यायालय को देश का शीर्ष न्यायालय रहने दें

पद्मनाभ राव ने कृष्णा जिले के इब्राहिमपटनम गांव में 48 सालों तक बतौर सरपंच काम किया है.

राव के परिवार में छह बेटियां और एक बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details