अमरावती :आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक नेता की हत्या का मामला सामने आया है. प्रोद्दातुर के टीडीपी नेता सुब्बैया की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि सुब्बैया सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के खिलाफ पोस्ट किया करता था.
घटनास्थल पर सुब्बैया का शव देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जांच की जा रही है.
मृतक की पत्नी ने प्रोद्दातुर के विधायक रचामुल्लु शिवप्रसाद और उनके रिश्तेदार बंगारू रेड्डी पर हत्या का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है.
पढ़ें-टीडीपी नेता का आरोप- मेरी हत्या कराना चाहते थे सरकार के सलाहकार रामकृष्ण
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सुब्बैया वाईएसआरसीपी के विधायकों की करतूतों को सामने ला रहे थे, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई. चंद्रबाबू नायडू ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.