दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिकन तंदूरी की जगह तयीर सादम, एचडीएफसी में आएगा बस इतना फर्क - आईसीआईसीआई बैंक

एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व में 25 साल बाद बदलाव हो गया है. एचडीएफसी देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. सोमवार से शशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक का नेतृत्व करेंगे. पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) आदित्य पुरी का कहना है कि उनके जाने से बैंक की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आने वाला है.

Aditya Puri
आदित्य पुरी

By

Published : Oct 25, 2020, 10:39 PM IST

मुंबई : देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व में 25 साल बाद बदलाव हो गया है. सोमवार से शशिधर जगदीशन बैंक का नेतृत्व करेंगे. पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) आदित्य पुरी का कहना है कि उनके जाने से बैंक की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आने वाला है. उन्होंने कहा कि सोमवार से सिर्फ इतना बदलाव आएगा कि चिकन तंदूरी की जगह तयीर सादम (कर्ड-राइस) ले लेगा.

प्रयास को बड़ा बनाने से पहले छोटे स्तर पर प्रयोग जरूरी

चिकन तंदूरी पंजाबियों का पसंदीदा भोजन माना जाता है और आदित्य पुरी पंजाबी हैं. अब उनकी जगह लेने जा रहे जगदीशन तमिल हैं और तयीर सादम तमिल लोगों का पसंदीदा डिश है. करीब 25 साल की पारी में एचडीएफसी बैंक को देश का सबसे बड़ा निजी बैंक बनाने वाले पुरी ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम ने सतत काम कर हासिल की है. उनका कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ने का राज काम पर ध्यान बनाए रखना और किसी प्रयास को बड़ा बनाने से पहले छोटे स्तर पर प्रयोग करना है.

बैंक के काम में यारबाजी नहीं चलती

आदित्य पुरी ने कहा कि दोस्ती से काम को प्रभावित नहीं होने देने के नियम ने बैंक को अभी तक किसी भी धोखाधड़ी से बचाया है. उल्लेखनीय है कि पुरी को एचडीएफसी के दीपक पारेख ने 1990 की शुरुआत में तब बुलाया था, जब भारत में उदारीकरण की शुरुआत हो रही थी. पुरी तब मलेशिया में एक विदेशी बैंक का परिचालन संभाल रहे थे. बैंकों में धोखाधड़ी के खतरे के बारे में पुरी ने कहा कि बैंक के काम में यारबाजी नहीं चलती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details