जमशेदपुर: ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के दौरान बार-बार ब्लॉक क्लोजर के बीच टाटा मोटर्स से कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर आई है. टाटा मोटर्स ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 12.9 प्रतिशत बोनस देने और 306 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की घोषणा की है.
बता दें कि टाटा मोटर्स में जुलाई, अगस्त, सितंबर, महीने में कई बार ब्लॉक क्लोजर हो चुका है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की मार का टाटा मोटर्स पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है. आम तौर पर टाटा मोटर्स में 13 से 15 हजार तक प्रति महीने बनाने वाली टाटा मोटर्स आज कल 2 से 3 हजार वाहन ही बना रही है.