श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ताशी ग्यालसन को शनिवार को लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचएडीसी) के मुख्य कार्यकारी पार्षद (सीईसी) के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया.
एलएएचएडीसी चेयरमैन के रूप में ग्यालसन ने लेह में शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं लोगों को भाजपा में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में आप एक बेहतर लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद को देखेंगे. हम जल्द ही कार्यकारी पार्षदों को नामित करेंगे और उसके बाद भविष्य की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही एक नया लद्दाख देखेंगे. हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में नई चुनौतियां भी होंगी. लद्दाख अब एक जिला नहीं है, बल्कि एक केंद्र शासित प्रदेश है और नई चुनौतियां हैं. हमें एक नई परिषद स्थापित करनी है और लद्दाख के यूटी बनने के बाद यह पहली परिषद है. सभी पार्षद कड़ी मेहनत करेंगे और आप एक नया लद्दाख देखने की उम्मीद कर सकते हैं. अगले पांच वर्षों में आप नए बदलाव देखेंगे.