दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग पर बोले BJP महासचिव तरुण चुग, 'दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे' - शाहीन बाग पर बोले BJP महासचिव तरुण चुग

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जहां विरोध जारी है तो वहीं शाहीन बाग काफी चर्चा में है. बीजेपी महासचिव ने शाहीन बाग को लेकर अब विवादित ट्वीट किया है. जानें विस्तार से..

etvbharat
डिजाइ इमेज.

By

Published : Jan 30, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर अब नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ट्वीट कर शाहीन बाग को शैतान बाग करार दिया है.


तरुण चुग का ट्वीट
तरुण चुग ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के गद्दारों को...गलत नहीं है. भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे. उन्होंने लिखा, 'शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग है. जैसे ISIS ने महिलाओं,बच्चों का इस्तेमाल किया है ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं. भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

तरुण चुग का ट्वीट.

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे. हम उन्हें ISIS मॉड्यूल नहीं चलाने देंगे, जिसमें कि महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल होता है. मुख्य सड़कों को ब्लॉक करके वो दिल्ली के लोगों के दिमाग में भय पैदा करना चाहते हैं. हम ये नहीं होने देंगे. (हम दिल्ली को नहीं जलने देंगे.)'

ये भी पढ़ें- राजनीतिक धुंधलके में पैदा हुए प्रशांत किशोर बन गए रणनीतिकार

बता दें कि शाहीन बाग को लेकर इससे पहले भी कई विवादित बयान सामने आ चुके हैं. करीब डेढ़ महीने से महिलाएं शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठी हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details