नई दिल्ली :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बार-बार हमले के बाद भाजपा के कई नेताओं ने उन्हें 'वोटकटवा' कहा है. मगर कांग्रेस ने चिराग पासवान के बयानों के पीछे भाजपा के 'छिपे हुए एजेंडे' का दावा किया है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा पिछले 15 वर्षों से राज्य में सत्ता पाने में विफल रहने के बाद बिहार की राजनीति में बैकडोर से प्रवेश पाने की कोशिश कर रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि चिराग के बयानों के पीछे न केवल एक छिपा हुआ एजेंडा है, बल्कि एक मैच फिक्सिंग भी है. यह एक साजिश है. बीजेपी लंबे समय से नंबर एक पार्टी बनने की कोशिश कर रही है. जो भी चिराग पासवान कर रहे हैं, भाजपा उसके समर्थन में है. चिराग पासवान को भाजपा का गुप्त समर्थन है.
जदयू पर चिराग पासवान के तीखे हमलों के बाद भाजपा नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार चुनाव में अगर भाजपा को अधिक सीटें मिल जाती हैं, तो भी नीतीश कुमार सीएम पद पर बने रहेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर तारिक अनवर ने कहा कि निश्चित रूप से यह बिहार चुनावों को प्रभावित करने वाला है. लोग अब समझ रहे हैं कि एनडीए के भीतर एक दरार चल रही है और आने वाले समय में बीजेपी को निश्चित रूप से इसकी कीमत चुकानी होगी.