दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : अमेरिका में 40 हजार भारतीयों ने कराया पंजीकरण - वंदे भारत मिशन

वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय नागरिकों को दूसरे देशों से वापस लाया जा रहा है. अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने बताया कि इस मिशन के तहत 40 हजार लोगों ने भारत लौटने के लिए पंजीकरण कराया है.

तरनजीत सिंह संधू
तरनजीत सिंह संधू

By

Published : Jun 9, 2020, 12:36 PM IST

वॉशिंगटन : कोरोना महामारी के बीच वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका में अब तक लगभग 40,000 भारतीय नागरिकों ने वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है. अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने यह जानकारी दी.

संधू ने कहा, 'वंदे भारत मिशन अमेरिका में 7 मई को शुरू हुआ था. इस मिशन को लगभग एक महीना पूरा हो रहा है. हमने अब तक लगभग 16 उड़ानें भरी हैं. हमारे पास लगभग 40,000 भारतीय नागरिक हैं, जिन्होंने हमारी वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है. अब तक इस मिशन के तहत लगभग 5000 लोगों को स्वदेश भेजा जा चुका है.'

उन्होंने कहा, 'मिशन के पहले चरण में हमने एक विशेष साइट बनाई थी, जिस पर हमें लोगों की संख्या मिली. पहले चरण में स्पेशल फ्लाइट से उन लोगों को वापस भेजा गया, जिनका भारत लौटना बहुत जरूरी था. पहले के दो चरणों में 16 उड़ानें में 5000 लोग भेजे गए हैं. अब तीसरा चरण 11 जून को शुरू होगा और 1 जुलाई तक चलेगा.'

पढे़ं :वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण पूरा, 23 फ्लाइट से आए भारतीय

संधू ने कहा, 'वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में 50 उड़ानें जाने वाली हैं. इस चरण में बुकिंग सीधे एयर इंडिया द्वारा उन लोगों के लिए की जाएगी, जिन्होंने दूतावास की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया है. यदि किसी ने पंजीकृत नहीं किया है, तो वे अब भी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकतें हैं. अंत में हम फिर से एक नजर डालेंगे कि कुल कितने लोग बचे हैं. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि इसे आगे बढ़ाया जाए या नहीं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details