तमिलनाडु : कोरोना महामारी के कारण मूर्तिकारों की छेनी और हथौड़ा की खटपट बंद हो गई है. जो हाथ ग्रेनाइट के पत्थरों पर देवी और देवताओं के साथ नेताओं की मूर्तियां बनाते थे, वही हाथ इस कोरोना महामारी के कारण अब काम के लिए तरस रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के नामक्कल जिले के कांदापुरी के मूर्तिकारों की. यहां की मूर्तियां देश और विदेश में अत्यधिक लोकप्रिय हैं. कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण मूर्तिकारों के पास कोई काम नहीं बचा है. मूर्तियां बनाने का काम ठप है. जो प्रतिमाएं बनकर तैयार हैं, लॉकडाउन के कारण उन्हें गंतव्यों तक नहीं भेजा जा सका है.
पढ़ें-कोरोना काल में बढ़ रही नशाखोरी, पीछे छूट गया 'नशा मुक्त भारत'
मूर्तिकारों का कहना है कि उनकी मूर्तियों की मांग देश के साथ विदेश में भी है. जिस कारण उनका वार्षिक कारोबार 100 करोड़ रुपये से अधिक का है. कलात्मक बारीकियों और आकार के आधार पर एक मूर्ति की कीमत 500 रुपये से लेकर लाखों में होती है. कोरोना महामारी ने मूर्तिकारों को उनकी आजीविका से वंचित कर दिया है. इस साल तीन महीने के लॉकडाउन के कारण कारोबार में गिरावट देखी गई है. मूर्तिकारों का कहना है कि उनके द्वारा बनाई जा रही मूर्तियों की कीमत तीन करोड़ रुपये से कम नहीं है, लेकिन यह स्थिति उनके काम को पूरा करने के लिए अनुकूल नहीं है.