दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'निवार' : तमिलनाडु में सार्वजनिक अवकाश, सभी उड़ानें रद्द

तमिलनाडु में चक्रवात निवार के चलते बनी स्थिति को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. चक्रवात से बुधवार शाम को काफी जिलों में भूस्खलन होने की आशंका जताई गई, जिसके चलते सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे.

तमिलनाडु में राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा
तमिलनाडु में राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा

By

Published : Nov 25, 2020, 3:45 PM IST

चेन्नई : 'निवार' के चलते घोषित अवकाश की वजह से राज्य में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे. हालांकि, राज्य में जरूरी सेवाओं पर पाबंदी नहीं है.

चक्रवाती तूफान के आज तेज होकर भीषण रूप लेने की संभावना जताई गई है. निवार चक्रवात के आज शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दिए जाने के साथ-साथ चेन्नई आने-जाने वाली सभी फ्लाईट्स कैंसिल कर दी गई हैं.

बारिश के चलते जलभराव

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने चक्रवात निवार के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य के लिए कई दलों को तैयार किया है.

इससे पहले मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान निवार को लेकर चेतावनी जारी की थी. विभाग का कहना था कि 25 नवंबर की दोपहर या शाम को निवार के समय 100 से 110 किमी प्रति घंटे या 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है.

इस चक्रवाती तूफान के तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार करने की संभावना भी आईएमडी ने जताई है.

कल यानी 24 नवंबर को चक्रवात निवार चेन्नई से 450 किमी दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर पिछले तीन घंटों से स्थिर बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details