चेन्नई : तमिलनाडु में जमात उल उलेमा सबाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभिनेता रजनीकांत से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की.
तमिलनाडु : जमात उल उलेमा सबाई के प्रतिनिधियों ने रजनीकांत से की मुलाकात - जमैथुल उलमा सबई के प्रतिनिधि
जमात उल उलेमा सबाई के प्रतिनिधियों ने अभिनेता रजनीकांत से उनके निवास पर मुलाकात की. तमिलनाडु जमात उल उलेमा सबाई के अध्यक्ष केएम बाकवी ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.
जमैथुल उलमा सबई के प्रतिनिधियों ने रजनीकांत से की मुलाकात
तमिलनाडु जमात उल उलेमा सबाई के अध्यक्ष केएम बाकवी ने कहा, 'हमारे प्रतिनिधिमंडल ने रजनीकांत से मुलाकात की और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. हमने एनपीआर के कारण मुस्लिमों को हो रही कठिनाइयों के बारे में बताया. उन्होंने हमारी बात को समझा और आश्वासन दिया कि वह मुसलमानों के बीच भय को दूर करने के लिए जो भी आवश्यक है, वह करेंगे.'
Last Updated : Mar 3, 2020, 2:30 AM IST