दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर रखे गए चेन्नई मेट्रो के तीन स्टेशनों के नाम - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई मेट्रों के तीन स्टेशनों के नाम बदल कर पूर्व मुख्यमंत्री अन्नादुराई, एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता के नाम पर रख दिया है. इन तीनों राजनेताओं ने 1967 से 2016 के बीच कई सालों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का कार्यभार संभाला.

metro
metro

By

Published : Jul 31, 2020, 5:16 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई मेट्रो के तीन स्टेशनों का नाम बदलकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर रखने की घोषणा की है.

राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, अलंदुर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर अरिग्नार अन्ना अलंदुर मेट्रो रखा गया है. वहीं, सेंट्रल मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो रखा गया हैं.

इसके अलावा सीएमबीटी उपनगरीय मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर पुरात्ची थलाइवी जयललिता सीएमबीटी मेट्रो रखा गया है.

अन्नादुरई, एमजी रामचंद्रन और जयललिता दोनों राज्य के पूर्व सीएम थे.

द्रविड़ राजनीति के आइकन अन्नादुराई ने 1967 से 1969 तक सीएम के रूप में काम किया था. ADMK के संस्थापक एमजी रामचंद्रन 1977 से 87 तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे. वहीं, 1989 से 2016 के बीच ADMK की पूर्व महासचिव जयललिता ने 14 सालों तक मुख्यमंत्री का पद संभाला.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details