चेन्नई :तमिलनाडु के राज्य कृषि सचिव ने सचिवालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 110 करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसमें से 32 करोड़ रुपये की वसूली की है.
इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है.
योजना में घोटाले के बारे में बात करते हुए गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि यह घोटाला उन मध्यस्थों ने किया है, जो योजना के तहत नामांकन करने के लिए प्रदान की गई स्व पंजीकरण सुविधा के माध्यम से कंप्यूटर केंद्रों पर काम करते हैं.