नई दिल्ली : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुखिया ई पलानीस्वामी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री पलानीस्वमाी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. अमित शाह के आवास पर यह बैठक होगी.
दिल्ली दौरे पर तमिलनाडु सीएम पलानीस्वामी, अमित शाह से करेंगे मुलाकात - तमिलनाडु सीएम पलानीस्वामी
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. पलानीस्वमाी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
सीएम पलानीस्वामी
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने फिर से पलानीस्वामी को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. अमित शाह और पलानीस्वामी के बीच होने वाली बैठक में गठबंधन पर चर्चा होने की उम्मीद है.
Last Updated : Jan 18, 2021, 4:13 PM IST