चेन्रई : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस महामारी के संक्रमण को कम करने के लिए सकरात्मक कदम उठा रही है. इस क्रम में आज तमिलनाडु सरकार ने एहतियात के तौर पर तमिलनाडु से लगे तीन राज्यों की सीमा को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.
तमिलनाडु सरकार ने सुरक्षा के तौर पर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के साथ सीमा को बंद किया है, हालांकि सरकार ने कहा है कि बहुत ही आवश्यक होने पर इन राज्यों से प्रवेश की अनुमति रहेगी. तमिलनाडु में इस वायरस से तीन लोग संक्रमित है.