दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : कॉलेजों में अंतिम वर्ष को छोड़ अन्य सभी परीक्षाएं रद्द

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने कॉलेज के सभी चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. हालांकि, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने दी.

K. Palaniswami
के पलानीस्वामी

By

Published : Jul 23, 2020, 2:30 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द करने के आदेश दिए हैं साथ ही छात्रों को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश लेने की अनुमति दी है.

पलानीस्वामी ने कहा कि कॉलेज के छात्रों के लिए सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की संभावना को देखते हुए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी, जिसका कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की गाइडलाइन के अनुसार कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी.

हालांकि, इस घोषणा में अंतिम वर्ष के छात्रों को शामिल नहीं किया गया है. अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी. परीक्षा कब और कैसे आयोजित की जाएगी, इससे जुड़ी अन्य जानकारी बाद में दी जाएगी.

पढ़ें :-यूजीसी के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आदित्य ठाकरे की युवा सेना

बता दें कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,86,492 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,765 एक्टिव केस हैं जबकि 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,31,583 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details