दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पर्यटन विकास में मीडिया और जनता दोनों की अहम भूमिका : पर्यटन मंत्री

कच्छ के सफेद रण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भुज पहुंचे हैं. इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पढ़े पूरी खबर...

etvbharat
प्रहलाद सिंह पटेल

By

Published : Feb 13, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:25 AM IST

भुज : कच्छ के सफेद रण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी भुज पहुंचे हैं.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में पर्यटन मंत्री बताया कि भारत के पास पर्यटन के लिहाज से काफी स्थान हैं. अगर गुजरात की बात की जाए तो यहां भी ऐसे अनेक स्थल हैं, जिन पर गुजरात सहित पूरा देश गर्व करता है.'

कच्छ के रण की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक जमाना था, जब कच्छ जैसे इलाके में कोई नौकरी नहीं करना चाहता था, लेकिन आज वही कच्छ दर्शन का केंद्र बन चुका है.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल.

प्रहलाद ने कहा, 'जरूरत इस बात की है कि हम पूरानी चीजों के रख रखाव पर ध्यान दें और साथ ही नए स्थानों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करें. कच्छ के रण का यह उत्सव इन्ही चीजों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें-शिवरात्रि पर होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत के सभी तटीय भागों को पर्यटन के लिहाज से कैसे विकसित किया जाए, इस पर मुख्य रूप से चर्चा होगी.

उन्होंने बताया कि गुजरात में स्थित धौलावीरा में, जो हड़प्पा काल का एक प्रमुख स्थल है, एक म्यूजियम बनाकर उसे और विकसित किए जाने की सरकार की योजना है.

पटेल ने कहा कि देश के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में केंद्र व राज्य सरकारों की भूमिका के बीच मीडिया ओर जनता, दोनों की सहभागिता की जरूरत है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details