भुज : कच्छ के सफेद रण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी भुज पहुंचे हैं.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में पर्यटन मंत्री बताया कि भारत के पास पर्यटन के लिहाज से काफी स्थान हैं. अगर गुजरात की बात की जाए तो यहां भी ऐसे अनेक स्थल हैं, जिन पर गुजरात सहित पूरा देश गर्व करता है.'
कच्छ के रण की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक जमाना था, जब कच्छ जैसे इलाके में कोई नौकरी नहीं करना चाहता था, लेकिन आज वही कच्छ दर्शन का केंद्र बन चुका है.'
प्रहलाद ने कहा, 'जरूरत इस बात की है कि हम पूरानी चीजों के रख रखाव पर ध्यान दें और साथ ही नए स्थानों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करें. कच्छ के रण का यह उत्सव इन्ही चीजों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है.'