नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु विवाद को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनातनी ने उस समया फिर से एक गहन मोड़ ले लिया, जब पाकिस्तान ने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के लिए दूसरा कांसुलर एक्सेस देने ले इंकार कर दिया.
इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस बात की लगातार कोशिशें करेगी, कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) का फैसला पूरी तरह लागू हो.
रवीश ने कहा कि भारत कूटनीतिक माध्यमों से लगातार पाक के संपर्क में बने रहने की कोशिश करेगा.
बता दें कि अब तक, पाकिस्तान ने दो बार जाधव की पोस्ट इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले में कांसुलर एक्सेस की पेशकश की है. भारत ने पहली पेशकश को अस्वीकार कर दिया क्योंकि यह बहुत सारी शर्तों के साथ आया था जिसमें पाकिस्तानी अधिकारी की उपस्थिति और संपूर्ण की वीडियोग्राफी भी शामिल थी.