दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 : जानें राजस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की राय - अनुच्छेद 370 और 35 A पर बोले कश्मीरी छात्र

ईटीवी भारत ने जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र-छात्रों से बातचीत की. इस दौरान छात्रों ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इसमें किये गए बदलाव के फायदे वक्त के साथ सामने आएंगे. और क्या कुछ बोले कश्मीरी छात्र, देखें वीडियो...

ईटीवी भारत ने की कश्मीरी छात्रों से बातचीत

By

Published : Aug 14, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:11 AM IST

जयपुर: नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म कर दिया है. इसके अलावा राष्ट्रपति के आदेश से प्रभाव में आए 35ए को भी खत्म किया गया है. इस फैसले के बाद लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. युवाओं की राय जानने के लिएईटीवी भारत नेजयपुर में पढ़ रहे कश्मीरी विद्यार्थियों से बात की. इस दौरान कश्मीर से आए बच्चों का कहना था कि बदलाव का असर आने में वक्त लगेगा.

छात्रों ने कहा कि घाटी में कानून व्यवस्था को लेकर बरती जा रही एतियात के बीच वे अपने घर वालों से बात नहीं कर पा रहे हैं. कुछ बच्चों ने ईटीवी के जरिए घर वालों को ईद की मुबारकबाद भी दी.

देखें कश्मीरी विद्यार्थियों से हुई बातचीत

गौरतलब है कि कश्मीर के करीब एक हजार बच्चे जयपुर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इन बच्चों पर कश्मीर के हालात का असर साफ देखा जा सकता है.

पढ़ें:अनुच्छेद 370 पर बोले ओवैसी- 'मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार'

देखें कश्मीरी विद्यार्थियों से हुई बातचीत

कुछ बच्चों को लगता है कि इसके फायदे वक्त के साथ सामने आएंगे. फिलहाल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौजूद उनके परिजन परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं. ऐसे में सरकार को उनकी भी सुध लेनी चाहिए.

देखें कश्मीरी विद्यार्थियों से हुई बातचीत

बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि शुरुआत में तो उनको भी कश्मीरी होने के कारण शक के नजरिये से देखा जाता था. हालांकि, वक्त के साथ जयपुर में उनके भी दोस्त बने, और अब उनका नजरिया पहले से अलग है.

देखें कश्मीरी विद्यार्थियों से हुई बातचीत

कश्मीरी बच्चों का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की अपार संभावना है और अगर माहौल बेहतर रहा तो जल्द जन्नत में बहार लौटेगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details