दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP नेता ने किया बंगाल में पार्टी की जीत का दावा - bjp spokesperson bhaskar ghosh

भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष ने बंगाल में अपनी पार्टी की जीत के साथ-साथ राज्य पुलिस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस TMC के लिए काम कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष

By

Published : May 18, 2019, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष ने दावा है कि उनकी पार्टी राज्य में 22 से 30 सीटों तक की बाजी मारेगी. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल पुलिस टीएमसी के लिए काम कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष से हुई बातचीत

इस संबंध में ईटीवी भारत ने बंगाल के भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति जानबूझ कर तोड़ी गई. जिससे भाजपा पर इस बात का आरोप लगाया जा सके.

पढ़ें:TMC नेता ने PM पर लगाया मानहानि का आरोप, भेजा नोटिस

उन्होंने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि बंगाल में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने जो कार्रवाई की है, उसके बाद चुनाव पर काफी फर्क पड़ेगा.

गौरतलब है कि भाजपा का मानना है कि कल होने वाले आखिरी चरण के मतदान में भाजपा बाजी मारेगी. पार्टी को उम्मीद है कि कल जिन नौ सीटों पर मतदान होना है, उसमें से ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने सेंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details