दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मन की बात में बोले पीएम, 'आत्मनिर्भर भारत' में किसानों का असाधारण योगदान - talk of PM modi with nation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण- मन की बात में आज देशवासियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में किसानों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने शहीद भगत सिंह से जुड़ी श्रोताओं की राय को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' में किसान अहम भूमिका निभा रहे हैं.

मन की बात कार्यक्रम
मन की बात कार्यक्रम

By

Published : Sep 27, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 11:58 AM IST

नई दिल्ली : आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किया जाने वाला कार्यक्रम 'मन की बात' का आज 69वां एपिसोड प्रसारित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया. उन्होंने बेंगलुरु की स्टोरी टेलिंग सोसाइटी से बात करते हुए कहा कहानी कहने का तरीका लोकप्रीय होता जा रहा है इसलिए कहानियों को डिजिटल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहानियां संवेदनशील पक्ष सामने लाती हैं.

उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि भारत को किसानों पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा कि कोरेना के इस कठिन समय में हमारा किसान क्षेत्र, हमारा किसान इसका जीवंत उदाहरण है. कोरोना काल में किसानों ने अपना दमखम दिखाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि खेती में नए-नए बदलाव आ रहा है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रयासों में किसान ने प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के किसानों के असाधारण कामों की सराहना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने सौनिकों को लेकर कहा कि चार साल पहले, दुनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हमारे सैनिकों के साहस, बहादुरी और पराक्रम को देखा. हमारे बहादुर सैनिकों का बस एक ही मिशन और लक्ष्य था - किसी भी कीमत पर भारत माता की महिमा और सम्मान की रक्षा करना.

इससे पहले विगत 14 सितंबर को, प्रधानमंत्री मोदी ने नमो ऐप, @mygovindia के माध्यम से या टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए थे.

मन की बात के 68वें संस्करण में 30 अगस्त को प्रसारित हुआ था. इसमें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि सितंबर के महीने को 'पोषण माह' के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने 'खिलौनों के लिए टीम अप' को भी फोन दिया था, जिसका उद्देश्य भारत को खिलौना उत्पादन का केंद्र बनाना था.

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के बीच उच्च फसल उत्पादन के लिए भारतीय किसानों की सराहना भी की थी.

बता दें कि रेडियो कार्यक्रम मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाता है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details