नई दिल्ली :चीन-ताइवान विवाद और तनाव के बीच राष्ट्रीय ताइवान दिवस पूरे शौर्य और गर्व के साथ मनाया गया. इस दिन को आमतौर पर 'डबल टेन्थ डे' के नाम से जाना जाता है. भारत के राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य भारतीय नागरिकों ने इस ऐतिहासिक दिन पर ताइवान राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वाय सत्य कुमार ने ट्वीट किया, 'मेरे ताइवान भाइयों और बहनों को राष्ट्रीय ताइवान दिवस पर शुभकामनाएं. साम्राज्यवाद द्वारा उपनिवेशवाद और उत्पीड़न के खिलाफ आपके संघर्ष को देखते हुए भारत साहस, शक्ति और एकजुट होकर आप लोगों के साथ खड़ा है.'
वहीं, ताइवान को खुश करने वाले सैकड़ों पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी में चीन के दूतावास के बाहर लगे हुए थे. यह पोस्टर दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की अनुमति के बाद लगवाए गए थे.
भारत के लोगों को ताइवान के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए भारत में ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर के उप-प्रतिनिधि मुमिन चेन ने ट्वीट कर कहा, 'हम 109वें राष्ट्रीय दिवस पर भारत के समर्थन के लिए भारतीय मित्रों के आभारी हैं. ताइवान महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है.'