चंडीगढ़ : हरियाणा में तबलीगी जमात के 107 विदेशी सदस्यों को जेल भेज दिया गया है. गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि अन्य देशों से आए इन तब्लीगी जमातियों को मामला दर्ज करने के उपरांत जेल भेजा गया. ये सभी लोग विदेश से टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक कार्य कर रहे थे. भारतीय कानून के मुताबिक जब यह लोग अपनी सजा पूरी कर लेंगे, तब इन्हें एंबेसी से बात करके इनके देश भेजा जाएगा.
दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज में मिले थे जमाती
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में लॉकडाउन के बााद कई हजार तबलीगी जमाती मिले थे. जब इनका पता लगा तो इनमें से कई इधर-उधर भाग गए थे. इन जमातियों में ज्यादातर कोरोना संक्रमित थे. हर राज्य में इनकी तलाश की गई थी. इन जमातियों में कई विदेशी भी शामिल थे, जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. हरियाणा में भी इन सबको पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से ठीक होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.